महिला को बोनट पर गिराकर 1 किलोमीटर तक तेज रफ़्तार में दौड़ाई
हरियाणा के सोनीपत में एक विधवा महिला के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अपने बच्चों को बचाने गई महिला को कुछ युवकों ने कार से टक्कर मार दी, जिससे वह बोनट पर गिर गई और करीब 1 किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए गाड़ी दौड़ाते रहे। गाड़ी धीमी होते ही मह
.
इस घटना के बाद महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस न केवल मामले को दबाने की कोशिश कर रही है बल्कि केस क्लोज करने और राजीनामा करने का दबाव भी बना रही है। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक रही है।
क्या है पूरा मामला
सोनीपत के सेक्टर-15 में रहने वाली पूजा नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे ऋषभ (10वीं कक्षा) और रिदम (12वीं कक्षा) में पढाई करते हैं। उसके बेटे ऋषभ इंस्टाग्राम पर मॉडल टाउन निवासी सात्विक नाम के लड़के से विवाद हो गया था। दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि ऋषभ के बड़े भाई रिदम ने सात्विक को फोन कर समझाया कि इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं। लेकिन सात्विक ने उन्हें मॉडल टाउन बुलाकर बातचीत करने की बात कही। जब दोनों भाई वहां पहुंचे तो पहले से ही सात्विक अपने दोस्तों के साथ खड़ा था और उनकी पिटाई कर दी। घर आकर बच्चों ने अपनी मां पूजा को पूरी घटना बताई। शाम को सात्विक के भाई ने फोन कर उल्टा ऋषभ और रिदम पर झगड़े का आरोप लगाया। इस पर महिला ने कहा कि अगर उनके बच्चों ने गलती की है तो वह खुद उन्हें डाटेंगी और समझाएगी। महिला का आरोप है कि रात करीब 1:30 बजे सात्विक के पिता ने फोन किया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बोनट पर गिर गई और करीब 1 किलोमीटर बाद गाडी से कूद गई और किसी तरह अपनी जान बचाई।
दिनदहाड़े बेटे पर हमला
महिला का बेटा ऋषभ दूध लेने के लिए सेक्टर-15 की मार्केट गया था। दूध खरीदने के बाद वह DAV स्कूल के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी सात्विक अपने दोस्तों के साथ कार में वहां आया और ऋषभ पर हमला कर दिया। डरकर ऋषभ ने अपनी मां को फोन किया। पूजा तुरंत अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचीं और अपने बेटे को बचाने की कोशिश की। जब पूजा ने कार सवार हमलावरों को रोकना चाहा तो उन्होंने महिला को टक्कर मार दी। इससे वह गाड़ी के बोनट पर गिर गई और करीब 1 किलोमीटर तक कार बोनट पर ही दौड़ाई गई। जब गाड़ी की स्पीड थोड़ी धीमी हुई तो महिला ने हिम्मत दिखाते हुए गाडी से कूद ग और किसी तरह अपनी जान बचाई।
वहीं पीछे से सात्विक के परिजन दूसरी कार में आए और दोबारा उनके बेटे ऋषभ पर हमला कर दिया।
अस्पताल में भी दी गई धमकी
इसके बाद पूरा परिवार सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाने गया। लेकिन वहां भी सात्विक के परिजन पहुंचे और गाली-गलौज कर धमकी देने लगे। महिला ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान उन्होंने बार-बार डायल 112 पर फोन किया और अपनी जान का खतरा बताया। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
महिला के पति की हो चुकी है मौत महिला पूजा नहीं बताया कि करीबन 2 महीने पहले उनके पति बिजेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। नागरिक अस्पताल के सामने उनके पति गर्ग फोटो स्टेट के नाम से दुकान चलाते थे।
केस क्लोज करने की धमकी
घटना के बाद महिला ने बताया कि उसके बेटे को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान पुलिस लाइन से किसी पुलिस कर्मचारी का फोन आया और महिला को थाने बुलाया। महिला ने बताया कि उसने पुलिस से कहा कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसे चक्कर आ रहे हैं, इसलिए वह अभी नहीं आ सकती। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर आप नहीं आएंगी तो केस क्लोज कर देंगे। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है।
अब महिला ने साफ कहा है कि अगर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह पुलिस कमिश्नर सोनीपत से शिकायत करेगी और न्याय की मांग करेगी।
स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।