Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में मारुति सुजुकी तैयार करेगी वर्कर: जुआं में खुलेगा JIIM;...

सोनीपत में मारुति सुजुकी तैयार करेगी वर्कर: जुआं में खुलेगा JIIM; युवाओं को मिलेगा रोजगार और प्रशिक्षण का मौका, MOU साइन – Gohana News



राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह।

हरियाणा सरकार ने मारुति सुजुकी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस समझौते के तहत सोनीपत के सरकारी आईटीआई जुआं में दूसरा जेआईआईएम (जापान इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग) स्थापित किया जाएगा।

.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सरकारी आईटीआई जुआं के भवन में सोनीपत का दूसरा जेआईआईएम ( जापान इंडिया इंस्टीट्युट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग) स्थापित करने के लिए मारुति सुजुकी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयु) पर हस्ताक्षर किए।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जुआं के द्वारा मारुति सुजुकी के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत 15 सालों के लिए आईटीआई जुआं की बिल्डिंग को जेआईआईएम चलाने के लिए मारुती सुजुकी की दी गई है। अब मारुति खरखौदा प्लांट के लिए आवश्यक कुशल वर्कर को खुद तैयार करेंगा।

उन्होंने बताया कि मारुति इस संस्थान में सभी ट्रेड इकाइयों को दोहरे मोड में संचालित करेंगी। प्रशिक्षण का सैद्धांतिक भाग जेआईआईएम में दिया जाएगा। जबकि व्यावहारिक ओजेटी (ऑन-जॉब ट्रेनिंग) प्रशिक्षण मारुति के खरखौदा प्लांट में प्रदान किया जाएगा। एक वर्षीय पाठ्यक्रम में 6 महीने की ओजेटी भी शामिल होगी।

उन्होंने बताया कि ओजेटी के दौरान प्रशिक्षुओं को मारुति के द्वारा 15 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जुआं गांव के युवाओं के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित होगी व कोई भी फीस भी नही ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जेआईआईएम स्थापित होने से गांव जुआं ही नही बल्कि आस-पास के गांवों के युवाओं का भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि सरकारी आईटीआई जुआं में दूसरा जेआईआईएम स्थापित होने से युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे। जेआईआईएम प्रदेश के औद्योगिक विकास और कुशल मानव संसाधन निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular