सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में होली के दिन एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। उसको गंभीर चोटें आई हैं ओर उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
.
थाना बरोदा में दी शिकायत में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह मयूर विहार गली नंबर 3-A, गोहाना रोड बाईपास का निवासी है। शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्तों के साथ गांव नूरनखेड़ा में बने कोठे पर होली की पार्टी कर रहा था। इस दौरान उसकी बुटाना खेतलान निवासी अमित से कहासुनी हो गई।
उसने बताया कि इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। वह मनदीप, अनिल, अक्षय और अपने भाई राजेश (पूर्व सरपंच) के साथ घर के अंदर बैठा था। इसी दौरान अमित और ईसापुर खेड़ी निवासी अंकित पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस आए।
राहुल ने बताया कि अमित ने बिंडे से और अंकित ने लात-घूंसों से उस पर हमला किया। अमित ने उसके सिर पर डंडे से वार किया और जान से मारने की धमकी देकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, घायल राहुल को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां से उसे BPS खानपुर कलां रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने MLR में कुल 10 चोटें दर्ज की हैं, जिनमें सिर, आंख और दांतों में चोट शामिल हैं। सभी चोटें बिंडे से मारने के कारण आई हैं।
पुलिस ने मामले में धारा 115(2), 333, 351(3), 3(5) BNS के तहत मुकदमा नंबर 82 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।