सोनीपत जिले में बेरोजगार युवाओं और किसानों को ड्रोन पायलट बनने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से इस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
.
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के युवा और किसान इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और उसके पास वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। साथ ही, उसे किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सेंटर का सदस्य होना जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में परिवार पहचान पत्र के अनुसार मूल विवरण, पासपोर्ट और संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।
चयन प्रक्रिया में कुल 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें आयु वर्ग के लिए 25 अंक (18-30 वर्ष के लिए 25 और 31-45 वर्ष के लिए 15 अंक), शैक्षणिक योग्यता के लिए 40 अंक, एफपीओ/सीएचसी के अनुभव के लिए 10 अंक, और कृषि कार्य अनुभव के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। कृषि अनुभव में मेरी फसल मेरा ब्योरा खरीफ 2022 पंजीकरण, प्रगतिशील किसान, और जिला व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सभी आवेदनों की जांच सहायक कृषि अभियंता और उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी।