हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में एक युवक से एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की। इस पर लड़की के पिता ने पुलिस थाना में शिकायत दे दी। पिता व चाचा अभी रास्ते में थे कि छेड़छाड़ के आरोपी युवक व उसके साथियों ने लड़की के चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसकी बाइ
.
गांव गुमड़ के रहने वाले नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गौरव पहल नाम के एक युवक ने उसके बड़े भाई की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। लड़की ने घर आकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद वह अपने भाई को लेकर थाना गन्नौर पहुंचा और वहां युवक के खिलाफ शिकायत दी।
नीरज ने बताया कि वे गौरव पहल की थाने में शिकायत देकर अपने घर जा रहे थे। जब वह अपनी बाइक पर रोयल जीम खेडी रोड के पास पहुंचा तो गौरव अपने तीन चार साथियों के साथ वहां खड़ा था। इन्होंने उसका रास्ता रोक लिया। गौरव ने उससे कहा कि तुमने व तेरे भाई ने मेरे खिलाफ थाने में शिकायत क्यों दी। इतना बोलते ही गौरव ने अपने हाथ मे ली कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी उसके सिर मे बाई तरफ लगी। इसके बाद उसने उसकी बाइक भी तोड़ दी।
इसके बाद युवक उसे धमकी देते हुए भाग गए कि आज तो बच गया, दोबारा रास्ते में आया तो उसे जान से मार देंगें। इसी बीच उसका भ्माई भ्री मौके पर आ गया। उसे घायलावस्था में गन्नौर के अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया।
थाना गन्नौर में पुलिस ने नीरज की शिकायत पर गौरव व उसके साथियों पर धारा 126(2),118(1),351(2),3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है।