सोनीपत के थाना सदर सोनीपत क्षेत्र से एक 32 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला 8 अप्रैल को बिना किसी को सूचित किए घर से कहीं चली गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुहारी टिब्बा निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 32 साल की पत्नी 8 अप्रैल को बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन पत्नी का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
उन्होंने पत्नी का हुलिया बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी का रंग गेहुआं, चेहरा लंबूतरा, आंखें काली हैं और कद लगभग 5.3 फीट है। गायब होने के समय वह सूट-सलवार पहने हुई थीं और पैरों में चप्पल थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 अप्रैल को धारा 127(6) BNS के तहत मुकदमा नंबर 138 दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, एफआईआर की प्रति कंप्यूटर द्वारा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। मामले की जांच के लिए मुख्य सिपाही धर्मेंद्र को सौंपी गई है, जो मुख्य सिपाही नवीन के साथ घटनास्थल का मुआयना करने रवाना हुए। यह मुकदमा पीएसआई कमलदीप की हाजिरी में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने लापता महिला की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी मिले तो नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करें।