बाइक सवार से पैसों का बैग छीनते लुटेरे सीसीटीवी में हुए कैद।
सोनीपत जिले के पुरखास रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद चौक पर मंगलवार शाम एक लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार एक युवक से ढाई लाख रुपए और मोबाइल फोन लूट ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
.
घटना शाम करीब 6:35 बजे की है जब बाइक सवार युवक चंद्रशेखर आजाद चौक स्थित शराब के ठेके के सामने रुका था। बताया जा रहा है कि युवक को किसी का फोन आया था, जिस कारण वह बाइक रोककर बातचीत कर रहा था।
रास्ते में रुककर फोन पर बात कर रहा था व्यक्ति।
वारदात सीसीटीवी में कैद
इसी दौरान एक गाड़ी में सवार दो अज्ञात युवक, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, गाड़ी से उतरते हैं और युवक से उसका बैग और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। युवक बैग में ढाई लाख रुपए होने की बात कह रहा है। लुटेरों की यह पूरी करतूत नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
सूचना और पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति का फोन लेकर 112 पर कॉल कर पुलिस को लूट की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी राहुल देव, एसीपी राजपाल सिंह सीआईए स्टाफ और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस बोली- जल्दी पकड़े जाएंगे लुटेरे
फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन कर दिया है और लुटेरों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।