Wednesday, March 26, 2025
Wednesday, March 26, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में व्यापारी की हत्या मामले में खुलासा: रंजिश में पुजारी...

सोनीपत में व्यापारी की हत्या मामले में खुलासा: रंजिश में पुजारी ने सिर पर ईंट मारकर हत्या की थी; आरोपी का चार दिन का रिमांड – Sonipat News


खरखौदा पुलिस ने आरोपी पुजारी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है

सोनीपत के खरखौदा में दुकानदार की बेरहमी से हत्या करने मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पुजारी राजकुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी दुकानदार की स्कूटी पर फरार हो गया था। पुलिस ने अब आ

.

21 मार्च को खरखौदा निवासी दुकानदार बालकिशन उर्फ बाले के लापता होने की शिकायत उसके बेटे गौरव ने पुलिस को दी थी। उसने बताया कि 20 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे बालकिशन स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिवार ने खुद तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन पुलिस को सूचना मिली कि गोपालपुर के नजदीक बावरिया धाम मंदिर में एक शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां दुकानदार बालकिशन की लाश मिली, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।

बालकिशन दुकानदार की रंजिश के कारण पुजारी ने सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी (फाइल फोटो)

कैसे हुई हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महंत राजकुमार तिवारी पहले खरखौदा के खटीक मोहल्ले के मंदिर में पुजारी था। लेकिन मंदिर प्रबंधन ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के चलते बाहर निकाल दिया था। राजकुमार को शक था कि इस फैसले के पीछे दुकानदार बालकिशन का हाथ है। इसके बाद वह बावरिया धाम में रहने लगा। लेकिन यहां भी बालकिशन ने उसे हटाने की धमकी दी थी।

इसी बावरिया मंदिर में पुजारी ने बालकिशन की हत्या की थी

इसी बावरिया मंदिर में पुजारी ने बालकिशन की हत्या की थी

इसी रंजिश में राजकुमार ने उसकी हत्या की योजना बनाई। जांच में सामने आया कि पुजारी ने मंदिर से निकाले जाने की रंजिश में इस हत्या को अंजाम दिया। 20 मार्च को उसने बालकिशन को बातचीत के बहाने बावरिया धाम मंदिर बुलाया। वहां मौका देखकर उसने सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने बालकिशन की स्कूटी ली और फरार हो गया।

खरखौदा थाना पुलिस के साथ बीच में आरोपी राजकुमार

खरखौदा थाना पुलिस के साथ बीच में आरोपी राजकुमार

पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी

हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। अंतिम कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस का शक महंत पर गया। पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

खरखौदा पुलिस ने आरोपी पुजारी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल हथियार, दुकानदार की स्कूटी और अन्य सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी साक्ष्य इकट्ठे कर केस को मजबूत बनाया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular