Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में शादी समारोह से लौटे युवक का अपहरण: 5 युवकों...

सोनीपत में शादी समारोह से लौटे युवक का अपहरण: 5 युवकों ने स्टेडियम में ले जाकर की पिटाई; 2 हमलावरों को पहचाना – Gohana News



सोनीपत में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। वे उसे स्टेडियम में ले गए और वहां पर उसकी बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की। घायल ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुर

.

फाजिलपुर निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि 4 मई की शाम को वह माया के बेटे सागर की शादी में भटगांव गया था। शाम करीब 5:40 बजे वह अपने परिवार के साथ भटगांव बस स्टैंड पर उतरा और पुलिया पर बैठ गया। इसी दौरान सोनीपत की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों ने उसे इशारा करके बुलाया।

साहिल का आरोप है कि दोनों ने जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाया और भटगांव स्टेडियम ले गए। वहां पहले से ही तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे और डंडे लिए खड़े थे। सभी आरोपियों ने बारी-बारी से उस पर डंडों से हमला किया। उसने आरोपियों में फाजिलपुर निवासी अंकित और भटगांव पाना मालियान निवासी आकाश उर्फ काला को पहचान लिया।

अंकित ने उसके बाएं पैर पर और आकाश ने बाएं हाथ पर डंडों से वार किए। अन्य तीन अज्ञात युवकों ने भी उसके पैरों पर कई वार किए। उसके बचाव की गुहार लगाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।

सोनीपत सदर थाना के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि साहिल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 191(3), 190, 140(3), 115(2), 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular