सोनीपत में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। वे उसे स्टेडियम में ले गए और वहां पर उसकी बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की। घायल ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुर
.
फाजिलपुर निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि 4 मई की शाम को वह माया के बेटे सागर की शादी में भटगांव गया था। शाम करीब 5:40 बजे वह अपने परिवार के साथ भटगांव बस स्टैंड पर उतरा और पुलिया पर बैठ गया। इसी दौरान सोनीपत की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों ने उसे इशारा करके बुलाया।
साहिल का आरोप है कि दोनों ने जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाया और भटगांव स्टेडियम ले गए। वहां पहले से ही तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे और डंडे लिए खड़े थे। सभी आरोपियों ने बारी-बारी से उस पर डंडों से हमला किया। उसने आरोपियों में फाजिलपुर निवासी अंकित और भटगांव पाना मालियान निवासी आकाश उर्फ काला को पहचान लिया।
अंकित ने उसके बाएं पैर पर और आकाश ने बाएं हाथ पर डंडों से वार किए। अन्य तीन अज्ञात युवकों ने भी उसके पैरों पर कई वार किए। उसके बचाव की गुहार लगाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
सोनीपत सदर थाना के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि साहिल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 191(3), 190, 140(3), 115(2), 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।