सोनीपत जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शातिर ठग अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने कानून के रखवालों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हरियाणा पुलिस के सिपाही को सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती भारी पड़ गई। एक महिला ने शादी का झांसा
.
पीड़ित सिपाही की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लवली ऐप पर हुई दोस्ती, शादी का सपना दिखाकर ठगी
गोहाना के मदीना गांव के रहने वाले सोनू मलिक, जो वर्तमान में आरटीसी भोंडसी गुरुग्राम में सिपाही की ट्रेनिंग ले रहे हैं, 22 फरवरी को लवली डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़की के संपर्क में आए। लड़की ने अपना नाम कोमल जाटनी बताया और दावा किया कि वह एचडीएफसी बैंक के होम लोन विभाग में काम करती है और उसकी मासिक आय 55 हजार रुपए है। कोमल ने सोनू को अपना वॉट्सऐप नंबर और इंस्टाग्राम आईडी भी दी, जिसके बाद दोनों के बीच सामान्य बातचीत शुरू हो गई।
उधार के बहाने शुरू हुआ ठगी का सिलसिला
धीरे-धीरे कोमल ने सोनू से बहाने बनाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। पहले उसने 2800 रुपए उधार मांगे, जिसे सोनू ने तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद, कोमल ने सोनू को शादी का झांसा दिया और फिर अलग-अलग बहानों से उससे और पैसे ऐंठने लगी। इस तरह, झांसे में आए सिपाही ने विभिन्न खातों में कुल 10 लाख 36 हजार रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी।
साइबर क्राइम थाना सोनीपत
फर्जी दस्तावेजों से खोले गए खातों में ट्रांसफर हुई रकम
शातिर महिला ठग ने ठगी की रकम को फर्जी दस्तावेजों के जरिए खोले गए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया था, ताकि पुलिस को उसकी पहचान करने में मुश्किल हो। जब सोनू को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो उसने तुरंत साइबर थाना सेक्टर-23 सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
साइबर थाना सोनीपत पुलिस ने सोनू मलिक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एसआई नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही महिला ठग का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने के खतरों को उजागर किया है और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है।