Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में 13 लाख का नशा पकड़ा: 4 किलो 350 ग्राम...

सोनीपत में 13 लाख का नशा पकड़ा: 4 किलो 350 ग्राम चरस बरामद ; दो तस्करों गिरफ्तार,देर रात नाकेबंदी कर की गई कार्रवाई – Sonipat News



सोनीपत में बरोदा थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को भारी मात्रा में नशे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस से म

.

जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक ALTO कार (HP 92 2689) में सवार दो युवक, काहन चंद और शेर सिंह, गांव निजामपुर से भावड़ की ओर चरस लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने भम्भेवा रोड पर स्थित भावड़-निजामपुर नहर पुल के पास नाकाबंदी कर दी।रात 11:40 बजे ALTO कार आते दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

अधिकारी के समक्ष तलाशी

NDPS एक्ट की धारा 50 के अनुसार आरोपियों को उनके अधिकार बताए गए, जिस पर उन्होंने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी देने की इच्छा जताई। मौके पर ACP गोहाना निधि नैन को बुलाया गया, जो तड़के 3 बजे पहुंचीं। उनके सामने दोनों की तलाशी ली गई।जहां पॉलिथीन से 2.855 किलो चरस बरामद हुई।वहीं शेर सिंह की सीट के पीछे रखी सफेद पॉलिथीन से 1.495 किलो चरस मिली। दोनों आरोपियों ने अपने-अपने कब्जे की बात स्वीकार की। पुलिस ने सोनीपत में 13 लाख का नशा पकड़ा है।

FIR दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने मौके पर NDPS एक्ट की धारा 20B(ii)(C) के तहत थाना बरोदा में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच ASI मनोज (974/सोनीपत) द्वारा की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क की कमर तोड़ने में मददगार साबित होगी। चरस की इतनी बड़ी खेप का बरामद होना इस बात का संकेत है कि अंतरराज्यीय नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी कड़ी जांच की जाएगी। पुलिस से आरोपी से पूछताछ करेगी कि कहां से लेकर आए थे और कहां से सप्लाई किया जाना था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular