आोरपी समीर को ले जाते हुए पुलिस।
सोनीपत में जीटी रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस सेंटर पर 10 फरवरी को रेड की थी। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक अतिशय सहित चार अन्य आरोपियों को पहले ही ग
.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सिरौली का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानें क्या था मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरथल में स्थित “द रीबॉर्न स्पा वेलनेस” में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई और स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने यहां डमी ग्राहक बना कर भेजा था। इस दौरान मामले का खुलासा हुआ।
स्पा सेंटर से बरामदगी
पुलिस ने स्पा सेंटर से 62 हजार 050 रुपए नकद और एक रजिस्टर बरामद किया है। रजिस्टर में ग्राहकों की जानकारी दर्ज थी। पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर भेजे गए पुलिसकर्मी से 500-500 रुपए के दो नोट भी बरामद किए।