Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeमध्य प्रदेशसोन नदी से अवैध कोयला खनन का भंडाफोड़: बुढार पुलिस ने...

सोन नदी से अवैध कोयला खनन का भंडाफोड़: बुढार पुलिस ने 6 लाख का कोयला लदा ट्रैक्टर पकड़ा, चालक फरार – Shahdol News


बुढार पुलिस ने धनगांव जोड़ा तालाब के पास से बिना नंबर का ट्रैक्टर जप्त किया है, जिसमें अवैध रूप से खनन किया गया कोयला लदा था। पुलिस के अनुसार जप्त किए गए माल की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गया।

.

मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पता चला कि कोयले का अवैध खनन सोहागपुर और बुढार की सीमा पर स्थित नवलपुर सोन नदी के किनारे से किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, नवलपुर सोन नदी के किनारे माफियाओं ने खदानें खोद रखी हैं, जहां दिनभर मजदूर अवैध खनन करते हैं।

धनगांव, कंचनपुर, धुरवार और जमुआ मारुति शोरूम के पीछे भी अवैध कोयला निकाला जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस और खनिज विभाग को कई बार सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular