Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeराशिफलसोमवार को करें ये 5 आसान उपाय, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना!...

सोमवार को करें ये 5 आसान उपाय, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना! धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी


Last Updated:

Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन पूजा-पाठ और कुछ उपाय करने से आर्थिक, स्वास्थ्य और करियर संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

सोमवार को करें ये उपाय

हाइलाइट्स

  • सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.
  • गरीबों को दूध या भोजन का दान करें.
  • सोमवार को व्रत रखें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं.

Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन ज्योतिष में बहुत खास माना जाता है, क्योंकि यह दिन भगवान शिव को समर्पित है. साथ ही यह चंद्र ग्रह का दिन भी होता है. चंद्रमा मन और भावनाओं का कारक होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन किए गए कुछ खास उपाय बेहद शुभ और प्रभावशाली माने जाते हैं. ये उपाय जीवन में सकारात्मकता, सफलता और स्थिरता लाने में मदद करते हैं. साथ ही इनसे ग्रहों की स्थिति में भी संतुलन आता है. अगर आप भी अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो सोमवार को ये आसान ज्योतिषीय उपाय कर सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं
सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. दूध चढ़ाने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं. आप चाहें तो दूध में थोड़ा सा शहद या शक्कर भी मिला सकते हैं. यह उपाय मन की शांति, स्वास्थ्य लाभ और आर्थिक प्रगति में मदद करता है.

दूध और भोजन का दान करें
सोमवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों को दूध या भोजन दान करना चंद्रमा के शुभ प्रभाव को बढ़ाता है. यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और ग्रहों की स्थिति में भी संतुलन आता है.

ये भी पढ़ें- पैर के अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली बड़ी हो तो ऐसे लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली! जानें इनके बारे में सबकुछ

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं
सोमवार को बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी मन की इच्छाएं पूरी होती हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही इससे घर में कभी कोई आर्थिक संकट भी नहीं आता है.

सोमवार का व्रत रखें
सोमवार को व्रत रखना सबसे महत्वपूर्ण उपायों में से एक है. व्रत रखने से शरीर और मन की शुद्धि होती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. यह मानसिक तनाव, आर्थिक संकट और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिला सकता है.

ये भी पढ़ें- Name Astrology: इन 4 नाम वाली लड़कियां पिता के लिए होतीं हैं बेहद लकी, ससुराल में करती हैं राज!

शुद्ध घी का दीपक जलाएं
सोमवार की शाम को शुद्ध घी का दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. यह अंधकार को दूर कर ज्ञान और शांति का प्रकाश फैलाता है. दीपक को मंदिर में या घर में भगवान शिव के सामने रखें. इससे नकारात्मकता दूर होती है घर में सुख-शांति आती है और सफलता का मार्ग खुलता है.

homeastro

सोमवार को करें ये 5 आसान उपाय, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular