Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeराज्य-शहरसोलन में 11.81 लाख के घोटाले में ठेकेदार गिरफ्तार: बास्केटबॉल कोर्ट...

सोलन में 11.81 लाख के घोटाले में ठेकेदार गिरफ्तार: बास्केटबॉल कोर्ट और जिम के नाम पर फर्जीवाड़ा, कॉलेज कमेटी से की मिलीभगत – Arki News



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ठेकेदार।

सोलन के अर्की कॉलेज में हुए 11.81 लाख रुपए के घोटाले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए घोटाला किया।

.

मामला वर्ष 2021-22 का है जब अर्की कॉलेज को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाया गया था। प्रदेश सरकार ने कॉलेज के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार इस राशि में से 8.81 लाख रुपए बास्केटबॉल कोर्ट और 3 लाख रुपए ओपन एयर जिम के निर्माण के लिए खर्च किए गए।

कॉलेज कमेटी के साथ मिलीभगत कर घोटाला

यह राशि 19 मार्च 2022 को एमएस नंदन कांट्रेक्टर सप्लायर मंडी के खाते में डाली गई। लेकिन राशि जारी होने से पहले न तो कॉलेज में बास्केटबॉल कोर्ट बना था और न ही ओपन एयर जिम। कॉलेज कमेटी के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए यह घोटाला किया गया।

9 अभियुक्तों ने कोर्ट में दी अग्रिम जमानत याचिका

पुलिस ने जांच के बाद 30 मार्च को आरोपी ठेकेदार नीतीश शर्मा उर्फ नंदन को गिरफ्तार किया। वह मंडी जिले के टारना हिल का रहने वाला है। इस मामले में कुल 9 अभियुक्तों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular