बिहार के मोतिहारी में सुपारी किंलिंग के लिए नया गैंग बनाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर लोगों को अपने गैंग में भर्ती होने का ऑफर दे रहे थे।
.
आरोपी युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयसिंहपुर बाबू टोला के कुछ युवक गैंग बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात को सूचित कर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तीनों को मौके से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।
गैंग बनाने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ‘जाति विशेष शूटर गैंग’ में भर्ती के लिए संपर्क करने का आह्वान किया था। जब तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली। उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सुपारी किलिंग गैंग बनाने की कोशिश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ‘जाति विशेष शूटर गैंग’ के नाम से एक नया गिरोह बना रहे थे। उनकी योजना पहले लूट की वारदातों से पैसे जुटाने और हथियार खरीदने की थी। बाद में सुपारी लेकर हत्याएं करने की भी प्लानिंग थी। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में सूरज कुमार, किरण जोश कुमार और रंजीत कुमार शामिल हैं।