हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना के गांव लाखुवास में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक नीरज ने मानसिक संतुलन बिगड़ने के चलते जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक शराब का आदी था और पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल
.
गुरुग्राम जाते समय तोड़ा दम
घटना देर रात की है, जब नीरज ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत सोहना के नागरिक अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गुड़गांव रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
जांच अधिकारी महावीर के अनुसार पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।