नर्मदापुरम के सोहागपुर में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने 550 किलो सिंथेटिक मिठाई मावा जब्त किया है। टीम ने दोपहर 2.30 बजे शिव मंदिर के पास से ऑटो में लोड करते फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मिठाई मावा पकड़ा। जिसे बाजार में खपाने के लिए सोहागपुर में लाया गया थ
.
आगामी दिवाली त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा ऑफिसर मंगलवार को सोहागपुर पहुंचे थे। एसडीएम अश्विन राम चिरामन के नेतृत्व में अगल-अगल मिठाई, खोआ, नमकीन के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। सोहागपुर में मेन रोड शिवमंदिर के पास से 550 किलो ग्राम संदिग्ध खाद्य सामग्री बर्फी मावा जब्त किया। वाहन ड्राइवर कपिल मालवीय से बर्फी के दो नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया, शेष बर्फी जब्त की गई।
चार घंटे बाद भी फूड सेफ्टी ऑफिसर स्पष्ट नहीं कर सके कि बड़ी मात्रा में आया मिठाई मावा किसने बुलाया था।
इन दुकानों से भी सैंपल लिए गए बीकानेर स्वीट्स, न्यू बीकानेर स्वीट्स , सपना स्वीट्स, अंजलि स्वीट्स मेघा स्वीट्स दुबे स्वीट्स से भी 8 विभिन्न खाद्य पदार्थो (मिठाइयों) के सैंपल जांच के लिए लिए गए। फूड ऑफिसर जितेंद्र सिंह राणा ने बताया नमूने राज्य खाद्य लैब भोपाल भेजे जाएंगे। संयुक्त दल में नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक नजूल फतेह मानकर, पटवारी नागेश निवारिया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राणा, कमलेश दियावार शामिल रहे।
एसडीएम अश्विनराम चिरामन ने बताया डूडादेह के कपिल मालवीय के लोडिंग ऑटो से 550 किलो मावा मिठाई पकड़ा है। कपिल मालवीय यह छिपा रहा है कि किसके यहां वो देने जा रहा था और बड़ी मात्रा में मावा कहां से लाया। मावा का सैंपल लेकर बाकी को जब्त कर लिया है, जिसे कोल्ड स्टोरेज में रखने भेज दिया है।

8 विभिन्न खाद्य पदार्थो (मिठाइयों) के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।