पति सौरभ की प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नृशंस हत्या करने के बाद मुस्कान, साहिल ने जमकर जश्न मनाया। दोनों लोगों ने पूरे 14 दिन सौरभ की हत्या के सेलिब्रेशन में गुजारे। मुस्कान को जरा भी मलाल नहीं था कि उसने अपने पहले प्यार और पति सौरभ की इतनी बुरी तरह से
.
मुस्कान की ये मनाली की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उसने साहिल के साथ बर्फवारी का आनंद लिया
मुस्कान, साहिल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिसमे ंदोनों होली खेलते, एक दूसरे को किस करते, केक काटते और बार में नशे की हालत में झूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस इन सभी वीडियो की जांच कर रही है।
मनाली में दोनों ने खेली होली

ये वीडियो मनाली का है जहां दोनों ने होली मनाई
मेरठ में प्रेमी साहिल के साथ अपने पति सौरभ की हत्या करने की आरोपी मुस्कान का नया वीडियो सामने आया है। यह होली का वीडियो है। लगभग 23 सेकेंड के वीडियो में मुस्कान और साहिल नजर रहे हैं। दोनों होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं। जमकर डांस कर रहे हैं। पीछे म्यूजिक भी बज रहा है। मुस्कान और साहिल का यह वीडियो शिमला या मनाली यानि हिमाचल का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब दिख रहे हैं। काफी हंसते हुए मजे करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को बाहों में लिया और सेल्फीमोड पर मोबाइल का कैमरा रखकर यह वीडियो शूट किया है। दोनों होली के रंगों में पूरी तरह सराबोर हैं, मस्ती के साथ डांस कर रहे हैं। कैब चालक से मंगाया साहिल के लिए केक

16 मार्च को मनाया साहिल का बर्थडे, शंकर लिखा हुआ केक मुस्कान ने कैब ड्राइवर से मंगाया
वहीं इस घटनाक्रम में मुस्कान का एक ऑडियो चैट भी सामने आया है। यह ऑडियो चैट मुस्कान और शिमला, मनाली में उसके कैब ड्राइवर अजब सिंह के बीच का है। जब मुस्कान ने कैब चालक अजब सिंह को वॉइस मैसेज भेजकर अपने प्रेमी साहिल के लिए केक मंगाया। ऑडियो में मुस्कान कैब ड्राइवर से कह रही है कि भइया आप किसी को बताना मत और बाजार से केक ले आना। केक लाकर आप इसे कमरे के पास रख देना। कह देना इसमें मेरा सामान है। मैं उसे उठा लूंगी। यह बात कैब चालक अजब सिंह ने पुलिस अफसरों को अपने बयान में बताई भी है। 16 मार्च को साहिल का बर्थडे था, मुस्कान ने बर्थडे पर साहिल को केक का सरप्राइज दिया था। केक पर शंकर लिखवाया था।
कसौल में किया डांस और मस्ती

कैब ड्राइवर अजब सिंह के पुलिस ने लिए बयान
दोनों लोगों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे मुस्कान साहिल एक दूसरे को किस करते भी दिख रहे हैं। दोनों एक दूसरे को केक खिलाते हैं किस करते हैं। दोनों नशे में चूर बार में डांस करते भी नजर आ रहे हैं। साहिल जमकर डांस कर रहा है। एसपी सिटी बोले हिमाचल भी जाएगी टीम

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह
वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस सौरभ हत्याकांड के हर पहलू पर बात कर रही है। जांच कर रही है। सौरभ, मुस्कान और साहिल तीनों के परिवार वालों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस की 2 टीमें केस में जांच में लगी है। जो हिमाचल और उत्तराखंड जाकर भी पूरे मामले की जांच करेंगी। कि मुस्कान साहिल कहां कहां घूमने गए थे। मुस्कान ने जहां से ड्रम, दवा और चाकू खरीदा उनसे पुलिस पूछताछ कर चुकी है। घटना से जुड़े सीसीटीवी भी तलाश किए जा रहे हैं।
सीएमओ बोले सीने पर लेफ्ट साइड मारा चाकू

सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि सौरभ की डेडबॉडी का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया है। पोस्टमार्टम में उसके सीने में तीन बार चाकू से वार करना आया है। सौरभ नशे में था या नहीं इसके लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया है। साथ ही सौरभ के हाथ कलाई से और गर्दन कटी हुई थी। बॉडी पर सीमेंट भी लगा हुआ था।
जेल में करवटें बदल रही मुस्कान

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 और साहिल को पुरुषों की नई बैरक नंबर 18 में रखा गया है। दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। दोनों स्वस्थ हैं। बताया कि पहले दिन मुस्कान, साहिल ने खाना नहीं खाया। दूसरे दिन उन्हें कहकर खाना खिलवाया गया। वो दोनों साथ रहने की बात कह रहे थे लेकिन जेल नियमों के अनुसार ऐसा नहीं हो सकता। मनोचिकित्सक बोले ये एंटी सोशल डिसऑर्डर है

मनोचिकित्सक डॉ. सम्यक जैन
मुस्कान और साहिल ने जिस तरह नशे की हालत में सौरभ की चाकू से गोदकर हत्या की है इस पर मनोचिकित्सक डॉ. सम्यक जैन का कहना है कि ये एंटी सोशल पर्सनेलिटी डिसऑर्डर है। जिसमें व्यक्ति समाज से कटा हुआ या बहुत निगेटिव विचारधारा का होता है। दोनों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया है उससे लग रहा है कि उन्होंने काफी नशा किया था। वो नशे के आदी थे। ऐसे लोगों को समाज से प्यार, काउंसिलिंग की जरूरत होती है।