Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारसौ हाईमास्ट लाइट लगेंगे, पार्क को संवारा जाएगा: निगम बोर्ड बैठक...

सौ हाईमास्ट लाइट लगेंगे, पार्क को संवारा जाएगा: निगम बोर्ड बैठक में लिए फैसले, मेयर ने कहा- शहर साफ दिखेगा तो स्वच्छता रैंकिंग में अंक बढ़ेंगे – Gaya News


गया नगर निगम सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। संचालन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। बैठक में शहर की सफाई, रोशनी और पार्कों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।

.

मेयर ने कहा कि 25 अप्रैल से डेल्हा से शुरू होकर 7 मई तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में शहर के मुख्य मार्गों की सफाई की जाएगी। इसके बाद वार्ड स्तर पर अभियान चलेगा। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। मेयर ने कहा, शहर साफ दिखेगा और स्वच्छता रैंकिंग में अंक भी बढ़ेंगे।

बैठक में तय हुआ कि सौ हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी। विष्णुपद मंदिर, नावागढ़ी मोड़, चर्च, कर्बला, गुरुद्वारा समेत कई स्थलों पर रोशनी बढ़ेगी। प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

सभी जर्जर पार्कों का कायाकल्प किया जाएगा। सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पार्कों को सजाया-संवारा जाएगा, ताकि लोग मॉर्निंग वॉक कर सकें और बच्चे खेल सकें।

नगर निगम सभागार में बोर्ड की बैठक हुई।

तालाबों के कई बार हुए टेंडर पर सवाल उठाए वहीं, पार्षदों ने विधायक निधि के खर्च पर सवाल उठाए। कहा कि बिना काम के फंड निकाल लिया गया। विधायक फंड के काम जमीन पर नहीं दिख रहे। पार्षदों ने डीएम से जांच की मांग की और जरूरत पड़ी तो न्यायालय व आंदोलन की चेतावनी भी दी। पार्षद गजेंद्र सिंह ने गांधी मैदान और तालाबों के कई बार हुए टेंडर पर भी सवाल उठाए।

बरसात से पहले सभी नालों की सफाई का प्रस्ताव भी पास हुआ। बड़े नालों की सफाई डी-सिल्टिंग मशीन से होगी और छोटे नालों के लिए हर वार्ड में 5 अतिरिक्त सफाईकर्मी मिलेंगे। इसके अलावा आवारा पशुओं पर रोक, जनहित कार्यों में अव्वल वार्ड को पुरस्कार और वार्ड 15 के गोल बगीचा पथ के मुद्दे पर चर्चा भी हुई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular