Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्कूटी की डिग्गी में 22.7 किलो गांजा बरामद: मिर्जापुर पुलिस ने...

स्कूटी की डिग्गी में 22.7 किलो गांजा बरामद: मिर्जापुर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा, 8 लाख की ड्रग्स जब्त – Mirzapur News


मिर्जापुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर से स्कूटी की डिग्गी में 22.7 किलो गांजा बरामद।

मिर्जापुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। लालगंज थाना पुलिस ने ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास से दो स्कूटी सवारों को पकड़ा। दोनों स्कूटी की डिग्गी से कुल 22 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।

पकड़े गए आरोपियों में एक प्रयागराज और दूसरा विंध्याचल का रहने वाला है। पहला आरोपी 38 वर्षीय गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द है, जो विंध्याचल के कलना गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी 32 वर्षीय उमेश कुमार बिन्द है, जो प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के धरमपुर का निवासी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों स्कूटी को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular