Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeझारखंडस्कूल में घुसे चार युवक, छात्रा से की बदसलूकी: शिक्षकों के...

स्कूल में घुसे चार युवक, छात्रा से की बदसलूकी: शिक्षकों के विरोध करने पर उनसे भी उलझ गए; दो आरोपी पकड़े गए, दो फरार – Pakur News



पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर महेशपुर थाना ले गई।

महेशपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खगड़ा में एक गंभीर घटना सामने आई। मध्यान्ह भोजन के समय चार युवक स्कूल में घुस आए। इनमें से दो युवक बाइक लेकर सीधे स्कूल परिसर में पहुंचे।

.

शिक्षकों के विरोध करने पर युवक उनसे उलझ गए। प्रधान शिक्षक जितेंद्र मुर्मू के मुताबिक, शिक्षकों ने उन्हें डांटकर बाहर निकाला। स्कूल के बाहर खड़े दो अन्य युवकों समेत चारों ने एक छात्रा से बदसलूकी की।

दो युवक बाइक पर फरार हो गए

हंगामा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों से भी युवकों ने बदतमीजी की। दो युवक बाइक पर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सीलमपुर गांव के राजा शेख और सफीकुल अंसारी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उनके साथ गांव के ही सुंदर अंसारी और राजू शेख भी थे।

छात्रा ने आज उसे विद्यालय बुलाया था: आरोपी

एसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर महेशपुर थाने ले जाया गया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि सुंदर अंसारी की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी। छात्रा ने आज उसे विद्यालय बुलाया था।

युवकों को नहीं पहचानती: छात्रा

वहीं, छात्रा ने कहा कि वह इन युवकों को नहीं पहचानती। ग्रामीणों के अनुसार, युवकों के पास पेट्रोल था और वे छात्रा को अगवा करने और जलाने की धमकी दे रहे थे। थाना प्रभारी विक्रण कुमार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular