Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeझारखंडस्कूल में पानी की समस्या से जूझ रहे बच्चे: गोड्डा के...

स्कूल में पानी की समस्या से जूझ रहे बच्चे: गोड्डा के प्राथमिक विद्यालय में एक साल से खराब चापाकल, गंदे कुएं का पानी पीने को मजबूर – Godda News



स्कूल का चापाकल पिछले एक साल से खराब पड़ा है।

गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय घोरीचक में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्कूल का चापाकल पिछले एक साल से खराब पड़ा है। जल मीनार भी काम नहीं कर रहा है।

.

बच्चों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है

स्कूल में 30-40 बच्चे नामांकित हैं। इन बच्चों को पास के एक गंदे कुएं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। मिड डे मील का खाना भी इसी कुएं के पानी से बनाया जाता है। शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।

पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन

प्रधानाध्यापक मोहम्मद एनुअल हक ने बताया कि इस समस्या से शिक्षा विभाग और पंचायत के मुखिया को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

पंचायत के मुखिया लाल बहादुर सिंह ने स्कूल में जल्द ही घर-घर नल योजना के तहत पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular