अमर सिंह | इटौरा बुजुर्ग (ऊंचाहार), रायबरेली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्कूलों में बिजली कनेक्शनत की मांग पूरी।
मिर्जापुर के रोहनिया ऐहारी स्थित प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में बिजली की व्यवस्था पूरी कर दी गई है। यह कार्रवाई दैनिक भास्कर द्वारा उठाई गई मांग के बाद की गई है।
विद्यालय में बिजली कनेक्शन की लंबे समय से मांग की जा रही थी। बिजली नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गर्मी के मौसम में स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक हो जाती थी।
अब बिजली कनेक्शन मिलने से स्कूल में पंखे चलेंगे और बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही डिजिटल शिक्षा के लिए भी यह सुविधा महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होने की उम्मीद है।