Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरस्कूल में मासूम से रेप, SIT करेगी जांच: चिन्हित केस में...

स्कूल में मासूम से रेप, SIT करेगी जांच: चिन्हित केस में जांच कर शीघ्र कोर्ट में किया जाएगा पेश; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी – Ratlam News


5 साल की बच्ची के साथ घटी घटना के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल पर ताला लगाकर सील कर दिया है।

रतलाम के प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में रतलाम एसपी अमित कुमार ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) का गठन कर दिया है। टीम को 15 दिन में अपनी जांच कर रिपोर्ट पेश करना होगी। बच्ची के साथ घटी घटना को चिन्हित व सनसनी खेज प्रक

.

रतलाम के प्राइवेट स्कूल में यूकेजी की छात्रा के साथ घटी घटना से परिजनों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी आक्रोश है। क्लास टीचर से लेकर स्कूल प्रिंसिपल और डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को पैरेंट्स ने स्कूल में हंगामा किया था। करीब तीन घंटे तक चले हंगामा व विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्कूल को पांच दिन के लिए ताला लगाकर सील कर दिया है। जब तक स्कूल प्रबंधन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करता, तब तक स्कूल को नहीं खोला जाएगा।

इस घटना के बाद एसपी अमित कुमार ने इस केस को चिन्हित प्रकरण में लिया है। ताकि जल्द से जल्द जांच कर मासूम को न्याय दिलाया जा सके। पैरेंट्स द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लगाए गए आरोपों व स्कूल में घटी घटना को देखते हुए एसपी ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी के प्रमुख रतलाम सीएसपी अभिनव वारंगे होंगे। टीम में थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी वीडी जोशी व अन्य 5 लोग शामिल रहेंगे। टीम हर एक पहलू व घटनाक्रम से जुड़ी बारिकी की सूक्ष्मता से जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे।

स्कूली बच्चों से चर्चा करते डीएसपी अजय सारवान व महिला थाना प्रभारी।

स्कूल प्रबंधन को नोटिस

सोमवार को स्कूल में हुए हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र में कई पैरेंट्स ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। बयानों के आधार पर थाने से स्कूल प्रबंधन को एक नोटिस भी जारी कर जवाब मांगा गया है।

जांच के बाद कार्रवाई

एएसपी राकेश खाखा ने दैनिक भास्कर को बताया कि मामले को चिन्हित एवं सनसनी खेज प्रकरण में लिया है, ताकि जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जा सके। एसआईटी का गठन किया है। जांच में जो भी तथ्य आते है उसके अनुरुप आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों, कॉलेज व हॉस्टल के लिए सुझाव जारी किए है। सुझाव के निर्देशों का पालन करना होगा। स्कूल में पुलिस पहुंच कर चर्चा कर रही है।

स्कूलों के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

स्कूलों में लगातार हो रही मासूम बालिकाओं के साथ घटनाओं को लेकर रतलाम पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिलेभर में थानों की पुलिस स्कूल पहुंचकर बच्चों से चर्चा कर सुरक्षा की जानकारी देने में जुट गई है। पुलिस ने 18 बिंदुओं की एडवाइजरी सुझाव के रुप में जारी की है। 15 दिन के अंदर स्कूल प्रबंधन को सारे नियमों का पालन करना होगा।

सोमवार को बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है।

सोमवार को बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है।

बच्चों के बीच पहुंची पुलिस

रतलाम शहर समेत ग्रामीण अंचलों में पुलिस स्टूडेंट की सुरक्षा के मापदंड देखने के लिए स्कूल में पहुंचने लग गई है। रतलाम में महिला डीएसपी अजय सारवान एवं महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ ने कॉन्वेंट स्कूल तथा बंजली में शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल में पहुंच कर स्टूडेंट से चर्चा की। सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। अधिकारियों ने स्कूल बिल्डिंग के कैमरे तथा स्कूल में अन्य बच्चों की सुविधाओं संबंधित जानकारी ली।

पुलिस का यह अभियान जिले के सभी थाना अंतर्गत स्कूलों में चलेगा। साथ ही पुलिस की एडवाइजरी का पालन भी स्कूल प्रबंधन को करना होगा।

थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों स्कूलों में जाकर एडवाइजरी का पैंपलेट भी दिया। बच्चों से चर्चा कर सुरक्षा की जानकारी दी। बच्चों से चर्चा कर उन्हें अपने मोबाइल नंबर भी नोट कराए। बताया कि कभी भी किसी भी समय आपको हमारी जरूरत लगे आप फोन लगाकर अपनी समस्या बता सकते है। एसपी अमित कुमार के अनुसार जिले में यह अभियान नियमित चलाया जाएगा।

स्कूल में विरोध-प्रदर्शन रहे परिजनों को पुलिस ने समझाइश दी।

स्कूल में विरोध-प्रदर्शन रहे परिजनों को पुलिस ने समझाइश दी।

इन नियमों का करना पड़ेगा पालन

  • स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल में बगैर सत्यापन किसी कर्मचारी को नियुक्त नहीं किया जाए।
  • वर्तमान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए।
  • स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल का संपूर्ण कैंपस सीसीटीवी कैमरे से लैस करना अनिवार्य रहेगा।
  • स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल में किसी भी कर्मचारी की गतिविधि संदिग्ध पाए जाने पर नौकरी से निकालने से पूर्व पुलिस को सूचना देना होगी।
  • स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल में रैगिंग संबंधित एंटी रैगिंग एक्ट का नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से चस्पा करने के साथ हेल्प लाइन नंबर भी दर्ज करना पड़ेगा।
  • स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात करना होंगे।
  • सुरक्षा के लिए स्कूल और कॉलेजों में माता-पिता, शिक्षक और छात्रों की एक संयुक्त समिति का गठन किया जाए।
  • स्कूल, कॉलेज व हॉस्टल के आसपास कोई अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी दी जाए।
  • अध्यापकों एवं सभी कर्मचारियों का अलग से ड्रेस कोड, पहचान पत्र होना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular