स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक के अतिशेष शिक्षकों की दूसरी काउंसलिंग का पत्र जारी किया है। इसमें ताज्जुव यह है कि पोर्टल पर खाली पदों की जानकारी अभी तक अपडेट नहीं हो पाई है लेकिन विभाग दूसरी काउंसलिंग करा रहा है।
.
प्रदेश के कर्मचारी नेता रमेश राठौर का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक वर्ग 1 की काउंसलिंग के लिए पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही जिन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग पहले 29 अगस्त को हुई थी और जो भाग नहीं ले पाए थे और जिन्होंने अस्वीकार कर दिया था, जिन प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक की काउंसलिंग जिनकी काउंसलिंग पहले हो चुकी है, उनकी भी 23 तारीख को दोबारा काउंसलिंग रखी गई है। इसमें उल्लेखनीय बात यह है की 29 अगस्त को जो काउंसलिंग की गई थी उसी दिन प्रिंसिपलों को एक पत्र लिखा गया था कि आप अपने स्कूल में पदस्थ टीचर और बच्चों की संख्या इत्यादि जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय ऑफिस में प्रस्तुत करें। आश्चर्य है कि जिस दिन काउंसलिंग है, उसी दिन जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के प्रिंसिपल को स्कूलों को एक लेटर जारी कर रहे हैं कि आप अपने स्कूलों की जानकारी दें इसमें आधे स्कूलों ने जानकारी दी आधे ने जानकारी नहीं थी। जिन्होंने दी और जिन्होंने नहीं दी, अभी तक वह जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं हुई है तो फिर किस आधार पर यह स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी दोबारा काउंसलिंग करा रहे हैं और प्रथम श्रेणी के वर्ग एक जिन्हें उच्च शिक्षक कहा जाता है, उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं।
प्रदेश के कर्मचारी नेता रमेश राठौर ने आरोप लगाया है कि इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है, पूरे शिक्षा विभाग के अंदर बड़ा गड़बड़झाला चल रहा है।