Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशस्कूल से लौट रही शिक्षिका ने ली लिफ्ट,रास्ते में मौत: कार...

स्कूल से लौट रही शिक्षिका ने ली लिफ्ट,रास्ते में मौत: कार ने बाइक को मारी टक्कर; 72 साल के बुजुर्ग ने भी मौके पर तोड़ा दम – Ujjain News



सुनीता तोमर तराना ब्लॉक के कनासिया स्थित शासकीय उमावि में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका थीं।

उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर ताजपुर फंटे पर सोमवार शाम को कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कनासिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 48 वर्षीय शिक्षिका सुनीता तोमर और 72 वर्षीय उमाशंकर वाघेला शामिल हैं। सुनीता

.

ताजपुर फंटे के पास उज्जैन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। दोनों शवों को उज्जैन के जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में पहुंचाया गया। उमाशंकर के मित्र अमर सिंह तोमर को एम्बुलेंस चालक से सूचना मिली, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे।

पंवासा थाना के एएसआई सीताराम भूरिया ने घटना की पुष्टि की है। उमाशंकर का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि शिक्षिका सुनीता के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

अंग्रेजी विषय की शिक्षिका थी सुनीता

जिला शिक्षा केंद्र उज्जैन के प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक संजय शर्मा ने बताया कि, सुनीता तोमर तराना ब्लॉक के कनासिया स्थित शासकीय उमावि में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका थीं। वर्ष 2023 में चयनित होने के बाद उन्होंने शासकीय विद्यालय में शिक्षिका के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वे प्रतिदिन शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित कनासिया विद्यालय तक अप-डाउन करती थीं। देर शाम शिक्षिका की मौत की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular