पूर्णिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार सवार वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए घायल शख्स को GMCH में एडमिट कराया गया है। घटना घर
.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया निवासी सोनू कुमार (25) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम सुबीर कुमार (32) है। दोनों बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे।
शव को सदर अस्पताल लाया गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
मृतक के भाई बबलू कुमार ने बताया कि भाई सोनू कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक से बहेलिया स्थान रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया था। वो वहां से लौट रहा था कि इसी क्रम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सरसी के लाफा चौक के पास बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को GMCH में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।