किशनगंज में स्कॉर्पियो पलटने से युवक की मौत हो गई। घटना बीबीगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास हुई। मृतक की पहचान दिघलबैंक प्रखंड के धनगढा पंचायत निवासी मोहम्मद सलमान के बेटे के रूप में हुई है।
.
कालपीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने बताया कि हादसा टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में हुआ। स्कॉर्पियो बीबीगंज बाजार की ओर जा रही थी।
घर तोड़ते हुए पलटी गाड़ी
इसी दौरान चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया। गाड़ी सड़क किनारे स्थित घर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी घर को तोड़ते हुए पलट गई। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। उसे होश में लाने के लिए सिर पर पानी डाला गया। आसपास की महिलाओं ने उसकी हथेली और तलवे रगड़े। लेकिन गंभीर चोटों के कारण चालक बोल नहीं पा रहा था।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। बीबीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त गाड़ी की सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात किया गया है।