Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सस्टार खिलाड़ी के लिए आई राहत भरी खबर, इस काम के लिए...

स्टार खिलाड़ी के लिए आई राहत भरी खबर, इस काम के लिए आखिरकार मिल गई मंजूरी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया गया था। लेकिन अब महीनों के संघर्ष के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। 37 साल के शाकिब दो बार टेस्ट में फेल हो चुके थे। अब शाकिब के लिए संकट के बादल हटते हुए नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में बैन के कारण ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बांग्लादेश के स्क्वाड से बाहर रखा गया था, क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं चुनना चाहते थे। 

शाकिब अल हसन ने पास किया गेंदबाजी टेस्ट

शाकिब अल हसन भले ही पहले दो बार गेंदबाजी टेस्ट में फेल हो गए थे। एक बार इंग्लैंड में और एक बार भारत में, लेकिन तीसरी बार उन्हें भाग्य का साथ मिला और उन्होंने इंग्लैंड में गेंदबाजी एक्शन टेस्ट को पास कर लिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब ने कहा कि गेंदबाजी टेस्ट पास होने की खबर बिल्कुल सही है और मुझे फिर से बॉलिंग करने की मंजूरी मिल गई है। 

पिछले साल गेंदबाजी एक्शन को अवैध किया गया था घोषित

पिछले साल इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप मैच सरे के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ पहली बार उनका गेंदबाजी एक्शन जांच के दायरे में आया था। फिर उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध घोषित किया था। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। 

बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। वह अपने आक्रामक व्यवहार के लिए भी फेमस रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और वह बांग्लादेश के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक बांग्लादेश की टीम के लिए 71 टेस्ट में 4609 रन, वनडे  में 7570 रन और 129 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2551 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 712 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने दम पर बांग्लादेश की टीम को कई मैच जिताए। 

यह भी पढ़ें: 

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को लेकर हुआ विवाद, भारतीय टीम लपेटे में आई; समझें पूरा मामला

रवींद्र जडेजा के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका, IPL में कोई भी नहीं कर पाया ऐसा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular