Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeझारखंडस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पाठशाला के बच्चों के लिए दान...

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पाठशाला के बच्चों के लिए दान की स्कूल वैन

निरसा (धनबाद), 26 मार्च 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सी.सी.एस.ओ) ने पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट को एक स्कूल वैन (₹6.50 लाख की लागत) प्रदान की, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही असुविधा दूर हो सके। यह सहायता सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड के तहत दी गई है।

पाठशाला कोयलांचल के उन सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रही है, जहां गरीब कोयला मजदूर एवं दिहाड़ी मजदूर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते। इस विद्यालय में सभी गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। फिलहाल संस्था कोयलांचल में चार विद्यालय संचालित कर रही है और आगे अन्य क्षेत्रों में विस्तार की योजना बना रही है।

इस अवसर पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (सीएसआर) योगेंद्र कुमार पासवान, उप महाप्रबंधक (वित्त) सुजीत साहू, वरीय प्रबंधक प्रदीप वर्मा उपस्थित रहे।इसके अलावा पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के जीशान बारी, किस्मत ऋषि, शिक्षक मुकेश महतो, समाजसेवी धीरज मिश्रा, राहुल साहनी तथा दर्जनों बच्चे इस आयोजन में शामिल हुए।

कोयलांचल में ‘पाठशाला’ की शाखाएंवर्तमान में बाघमारा, टुंडी और सिंदरी में ‘पाठशाला’ की शाखाएं संचालित हो रही हैं।बाघमारा में: कतरास, नीचितपुर और भागाबस्ती।टुंडी में: मतारी।बलियापुर में: पलानी क्षेत्र।इन स्कूलों का संचालन कोल अधिकारी देव कुमार वर्मा की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

स्कूल वैन का वितरण निरसा के रतन मोटर्स में हुआ, जहां कंपनी के संचालक शिवरतन प्रसाद भी उपस्थित रहे। पाठशाला’ की टीम ने इस सहायता के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि यह स्कूल वैन गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की राह आसान बनाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular