Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्टीव-जॉब्स की पत्नी ने लिया काली के बीज-मंत्र की दीक्षा: लॉरेन...

स्टीव-जॉब्स की पत्नी ने लिया काली के बीज-मंत्र की दीक्षा: लॉरेन पॉवेल बोलीं- भारतीय सनातन परंपरा की गहराई ने मुझे छुआ है, नई दिशा मिली है


प्रयागराज3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने भगवती मां काली की बीज मंत्र दीक्षा ग्रहण की। दीक्षा के बाद उन्होंने कहा-भारतीय सनातन परंपरा की गहराई और शांति ने मुझे भीतर से छुआ है। भगवती मां काली की आराधना से मुझे आत्मिक शांति और नई दिशा मिली है।

यह दीक्षा निरंजनी अखाड़ के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दी। पंचायती अखाड़ा निरंजनी में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने लॉरेन को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और आशीर्वाद दिया। लॉरेन पॉवेल चार दिन से महाकुंभ में हैं। उन्हें कैलाशनंद गिरि ने कमला नाम दिया है।

महाकाली का बीज मंत्र ‘ॐ क्रीं महाकालिका नमः’ हैं। इसी की दीक्षा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दी है।

दीक्षा समारोह का आध्यात्मिक माहौल पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित इस समारोह में अध्यात्म और पवित्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला। दीक्षा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण और मां काली की पूजा-अर्चना ने वातावरण को अत्यंत दिव्य बना दिया। इस मौके पर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी ने कहा, “मां काली की साधना से मनुष्य अपने जीवन में शांति और सशक्तिकरण का अनुभव करता है।”

एपल के को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिविर में हवन, पूजन किया था। यह फोटो 13 जनवरी की है।

एपल के को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिविर में हवन, पूजन किया था। यह फोटो 13 जनवरी की है।

अमृत स्नान के दिन बीमार पड़ गई थीं महाकुंभ में अमृत स्नान से पहलेलॉरेन पॉवेल बीमार पड़ गई थीं। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने ANI से कहा था कि- लॉरेन पॉवेल मेरे शिविर में आराम कर रही हैं। उन्हें एलर्जी हो गई है। वह कभी इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं। वह काफी सरल स्वभाव की हैं। उन्होंने पूजा के दौरान हमारे साथ समय बिताया। हमारी परंपरा ऐसी है कि जो लोग इसे पहले नहीं देख पाए है, वे सभी इसमें शामिल होना चाहते हैं। दीक्षा लेते समय वह स्वस्थ दिखीं।

काशी विश्वनाथ के दर्शन करके महाकुंभ आई थीं महाकुंभ में आने से पहले लॉरेन पॉवेल काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे। गंगा में नौकायन के बाद गुलाबी सूट और सिर पर दुपट्‌टा डालकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। लारेन पॉवेल ने गर्भगृह के बाहर से ही बाबा का आशीर्वाद लिया। सनातन धर्म में गैर हिंदू शिवलिंग का स्पर्श नहीं करते, इस बात का ध्यान रखते हुए उन्होंने बाहर से ही दर्शन किया है। यहां से फिर वे महाकुंभ आई थीं।

13 जनवरी को प्रयागराज पहुंची थी लॉरेन एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंची थी। यहां वह 10 दिन तक कल्पवास करेंगी। साधुओं की संगत में रहकर सनातन, आध्यात्म और भारतीय संस्कृति के बारे में जानेंगी। अमृत स्नान यानी शाही स्नान पर लॉरेन ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में कल्पवास यानी आत्मशुद्धि और तपस्या का संकल्प लिया है। अखाड़े के आचार्य ने कहा कि लॉरेन कभी इतनी भीड़ भरी जगह पर नहीं रही हैं, उन्हें थोड़ी एलर्जी भी हो गई है, लेकिन वे अभी यहीं रहेंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular