Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeस्पोर्ट्सस्टीव स्मिथ का कैसा है टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड, पैट कमिंस से तुलना...

स्टीव स्मिथ का कैसा है टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड, पैट कमिंस से तुलना में कितना बेहतर – India TV Hindi


Image Source : GETTY
स्टीव स्मिथ: टेस्ट में बतौर कप्तान कैसा है रिकॉर्ड।

Steve Smith Test Record As Captain: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने घर पर भारत के खिलाफ पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को ना सिर्फ 3-1 से अपने नाम किया साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए अपनी जगह को भी पक्का कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC के इस चक्र में अभी एक और सीरीज खेलनी है जो श्रीलंका के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की है, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 9 जनवरी को टीम का ऐलान कर दिया और साल 2023 में आखिरी बार कंगारू टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ को इस दौरे के लिए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली है।

कमिंस चोटिल होने की वजह से नहीं संभाल रहे कप्तानी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया तो उसमें पैट कमिंस का नाम शामिल नहीं था जो अभी अपनी एंकल इंजरी से उबर रहे हैं, जिसके चलते स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में फिर से कंगारू टीम की कप्तानी संभालने का मौका मिल गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक समय स्मिथ उनके सबसे बेहतरीन कप्तान थे जिसमें बॉल टेम्परिंग घटना के बाद उन्हें इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया था, हालांकि बैन से वापसी के बाद स्मिथ को चार टेस्ट मैचों में कप्तानी का मौका तो मिला लेकिन वह दौरे पर किसी एक मुकाबले के लिए जब कंगारू टीम के कप्तान अनफिट रहे लेकिन लंबे समय के बाद स्मिथ एक बार फिर से पूरी सीरीज के लिए टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी को संभालेंगे।

टेस्ट में ऐसा है स्मिथ का बतौर कप्तान रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 21 में जहां टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं 10 में हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे है। स्मिथ की टेस्ट कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 67.74 का रहा है। वहीं इसके मुकाबले पैट कमिंस का अब तक टेस्ट में बतौर कप्तान रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उसमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 20 में जीत हासिल हुई है जबकि 7 में ही हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का टेस्ट में जीत का रिकॉर्ड 74.07 का रहा है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 और PSL में होगी सीधी टक्कर, कहीं बड़ी भूल तो नहीं कर रहा PCB

विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी लगातार 6 चौके, एक ओवर में बटोरे 29 रन

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular