Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeझारखंडस्टूडेंट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को हराया: 9वीं अशोक कुमार...

स्टूडेंट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को हराया: 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 10 को प्री क्वार्टर फाइनल – Chaibasa (West Singhbhum) News



9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टूडेंट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को हराया।

पश्चिमी सिंहभूम में 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 आयोजित की गई। इसमें स्टूडेंट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 173 रनों से पराजित कर दिया। स्टूडेंट क्लब की ओर से मनीष कुमार ने 70 और आकाश यादव ने 70

.

मनीष ने 10 तो आकाश ने 9 चौका लगाया

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए शुक्रवार के मैच में टॉस स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने जीता। स्टूडेंट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। मनीष कुमार ने दस चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाया। जबकि आकाश यादव ने भी नौ चौके और तीन छक्के की सहायता से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

अन्य बल्लेबाजों में अंकित शर्मा ने 31, आदर्श कुमार ने 27 नाबाद तथा मोअज्जम खान ने 24 रनों का योगदान दिया। जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से हसनैन नूरी ने 65 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि मो० आरीफ, फराज हसन एवं प्रणव त्रिपाठी को एक-एक विकेल की सफलता हाथ लगी।

जगन्नाथपुर की पूरी टीम 86 रन पर ऑल आउट

वहीं, जगन्नाथपुर की पूरी टीम 14.5 ओवर में मात्र 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 173 रनों के भारी अंतर से मैच हार गई। इस टीम की ओर से हसनैन नूरी ने आठ चौके की सहायता से 35 रन और फराज हसन ने तीन चौके की मदद से 20 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।

स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से अतुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर छः विकेट चटकाए। मो० साकिब एवं तौसिफ एहसान को दो-दो विकेट हासिल हुए। अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला चाईबासा के फेनेटिक क्लब से होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular