Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारस्टेज पर डांसर की मांग भरी, अब लड़का लापता: ऑर्केस्ट्रा गर्ल...

स्टेज पर डांसर की मांग भरी, अब लड़का लापता: ऑर्केस्ट्रा गर्ल बोली- बांग्लादेशी नहीं, बिहार की हूं, अब हर हाल में गुलशन के साथ रहूंगी – Nalanda News


सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो आया था, जिसमें एक लड़का ऑर्केस्ट्रा के स्टेज चढ़कर डांसर की मांग में सिंदूर भर देता है। लड़के की पहचान गुलशन उर्फ केके यादव के रूप में हुई, जो नालंदा के हिलसा का रहने वाला है। लड़की का नाम पारो आरती बताया जा रहा है

.

पारो ने अब आरोप लगाया है कि लड़का मांग भरने के बाद अब लापता हो गया है। पहले फोन और मैसेज भी करता था, लेकिन अब उसका मोबाइल बंद आ रहा है। पारो का कहना है कि वो पटना में रहती है और हर हाल में गुलशन के साथ ही रहेगी।

इसके साथ ही लड़की का कहना है कि मांग में सिंदूर वाला वीडियो जब से वायरल हुआ है, तभी से उसके घर वालों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया।

डांसर ने कहा है कि,

मुझे गुलशन के साथ ही रहना है। मेरा घर वाला पहले ही मुझे निकाल चुके हैं। मुझे अब गुलशन के घर में ही रहना है।

QuoteImage

डांसर का कहना है कि ‘मुझे लोग बांग्लादेशी बता रहे हैं, लेकिन मैं बिहार की ही हूं। बसंत पंचमी के दिन गुलशन नामक लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया था। मैं उस लड़के को जानती तक नहीं।

वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी। अब मैं गुलशन की पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी। क्योंकि मेरे ऑर्केस्ट्रा में डांस करने की बात से पहले ही मेरे घर वाले नाराज हैं। अब वीडियो वायरल हुआ तो वो मुझे घर में भी नहीं आने दे रहे हैं। मैं कहां जाऊं समझ नहीं आ रहा।

स्टेज पर चढ़कर मांग में सिदूंर भरने की 3 तस्वीरें देखिए

वसंत पंचमी के दिन अचानक लड़का स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया।

वसंत पंचमी के दिन अचानक लड़का स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया।

लड़की की मांग भरने के बाद वो उसके साथ तस्वीर खिंचवाने लगा।

लड़की की मांग भरने के बाद वो उसके साथ तस्वीर खिंचवाने लगा।

दैनिक भास्कर ने जब वीडियो में दिख रहे लड़के से बात की, तो उसने बताया कि ये सब एक मजाक (प्रैंक) था।

दैनिक भास्कर ने जब वीडियो में दिख रहे लड़के से बात की, तो उसने बताया कि ये सब एक मजाक (प्रैंक) था।

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में लड़की काले रंग के ड्रेस में डांस करती दिख रही है। लड़का जींस और टीशर्ट में दिख रहा है। वो स्टेज पर पहुंचता है और लड़की की ओर जाता है। लड़की को पकड़कर उसके मांग में सिंदूर भर देता है।

मांग में सिंदूर भरे जाने के बाद लड़की हल्का विरोध करती है, लेकिन बाद में स्माइल करती दिखती है। इसके बाद लड़का स्टेज पर किसी से सफेद रंग का गमछा लेता है और चुनरी के रूप में उसका सिर ढंक देता है।

वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा- चट मंगनी, पट ब्याह। एक अन्य यूजर ने लिखा- किसी का घर बस जाए तो ठीक है अब आगे देखना यह है कि इसको अपनाता है या बाद में छोड़ देता है।

वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम केके यादव है।वो ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट बताया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular