प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। सोमवार को राजभवन के पास स्थित पुराना PHQ बिल्डंग में स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरों के ऑफिस में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है।
.
आफिस में आग लगने की खबर मिलने ही विभाग में हडकंप मच गया । लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। जिस समय टीम आग बुझाने पहुंची थी उस दौरान ऑफिस के अंदर शार्ट सर्किट होने से बिजली के पैनलों से चिंगारी निकल रही थी। और पटाखों की तरह तड़ तड़ाने की अवाजे आ रही थी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
कोई नुकसान नहीं
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह से कोई बड़ा हादसा या नुकसान नहीं हुआ है।शार्ट सर्किट के चलते आग भड़की थी। जिसे काबू कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक SIB आफिस में जुनियर ऑफिसर ही बैठते है। विभाग के सीनियर ऑफिसर नया रायपुर में पुलिस मुख्यालय बिल्डिंग में बैठते है।
6 दिन पहले पुराने निगम कार्यालय में लगी थी आग
6 दिन पहले पुराने नगर निगम बिल्डिंग के मलबे में आग लग गई थी। बिल्डिंग के आसपास बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर होने से आग तेजी से फैल गईं। जिसके बाद आसपास मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था। कचरे के ढेर में आग कैसे लगी है इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। वही इस घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं हुई।

ऑफिस ब्लडिंग से बाहर निकलते लोग।
गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है आग लगने की घटनाएं?
गर्मियों में आग लगने के पीछे सबसे बड़ी वजह है AC, पंखे, कूलर और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स को लगातार कई घंटों तक चलना। इससे मशीनों पर लोड बढ़ जाता है और स्पार्किंग, शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादातर मामलों में यही वजह सामने आती है।
अपने घरों- ऑफिस को इस तरह सुरक्षित रखें
घरों और ऑफिस में आग ज्यादातर दो कारणों से लगती है। एक वायरिंग यानी तारों में शॉर्ट सर्किट और दूसरा सिलेंडर लीक होने की वजह से। घरों में भी आग लगने की ज्यादातर घटनाएं या तो परिवार की लापरवाही के चलते होती हैं या फिर जानकारी की कमी के कारण। कई लोग बिना सोचे-समझे मकान के बिजली सिस्टम पर लोड बढ़ाते जाते हैं, जिसकी वजह से स्पार्क या शॉर्ट सर्किट हो जाता है। इसके अलावा कई घरों में गैस पर खाना बनाने के बाद सिलेंडर का स्विच भी ऑफ नहीं किया जाता है।

आग से बचने के लिए ये उपाय करें
- अगर मकान और बिजली की फिटिंग पुरानी है तो तो पहले उसे चेक कराएं।
- पुराने तारों पर एसी-कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ओवन आदि का भार न बढ़ाएं।
- पुरानी वायरिंग को बदल दें। इसमें कट न हो, इसका भी ध्यान रखें।
- एसी, कूलर और पंखों की समय पर सर्विसिंग कराएं।
- एक साथ एसी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों को न चलाएं।
- बाहर जाते समय मकान की लाइट और पंखें बंद करना न भूलें।
- एसी को 24 घंटे लगातार न चलाएं, बीच-बीच में कुछ घंटों का आराम भी दें।
- देर तक मोबाइल और लैपटॉप को चार्जर पर लगाकर न छोड़ें।

फैक्ट्री और ऑफिस को इस तरह सुरक्षित रखें
सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा संख्या में लोग रहते हैं। मसलन फैक्ट्री, कंपनी, हॉस्पिटल, स्कूल, ऑफिस, ऊंची बिल्डिंग्स। अगर इन जगहों पर आग लगती है तो बड़े नुकसान की आशंका रहती है। इन जगहों पर फायर सेफ्टी के इंतजाम होने चाहिए।