.
ग्राम पंचायत आमखेड़ा में मनरेगा के तहत स्वीकृत 14 लाख 83 हजार रुपए की राशि का दुरुपयोग सामने आया है। इस पर जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने पंचायत सचिव रामचरण सक्सेना को निलंबित कर दिया है। रोजगार सहायक अशोक विश्वकर्मा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। 18 मार्च 2025 को जनसुनवाई में आमखेड़ा पंचायत की शिकायत सामने आई थी। शिकायत में बताया गया कि स्टॉप डैम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई, लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ। शिकायत के बाद जांच दल गठित किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दो साल से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ।
गैरतगंज जनपद सीईओ की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने निर्माण कार्य की राशि का दुरुपयोग किया। दोनों को 11 अप्रैल 2025 को सुनवाई का अवसर दिया गया। जवाब में स्टॉप डैम निर्माण से जुड़ा कोई साक्ष्य या फोटो प्रस्तुत नहीं किया गया। हितग्राही योजनाओं में भी कोई रुचि नहीं ली गई। प्रस्तुत उत्तर असंतोषजनक पाए गए। जांच में यह सिद्ध हुआ कि दोनों ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किया और गंभीर अनुशासनहीनता की। इसके चलते सचिव रामचरण सक्सेना को निलंबित किया गया। रोजगार सहायक अशोक विश्वकर्मा की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई।