.
स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल के युवा साहित्य प्रेमियों और उभरते लेखकों ने लेखिका स्वाति मुंजाल के साथ एक चर्चात्मक सेशन में भाग लिया। विद्यार्थियों ने लेखिका से लेखन कला की बारीकियां सीखी। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. कीरत संधू चीमा ने बताया कि इस चर्चात्मक सेशन में स्कूल के अध्यापक भी शामिल थे।
इस चर्चात्मक सेशन द्वारा विद्यार्थियों को लेखन के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर नजर डालने का अवसर मिला। स्कूल प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह सेशन बच्चों में रचनात्मक रुझान पैदा करने में सक्षम होते है।