Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सस्मृति मंधाना का कमाल, एक शतक के कारण वनडे रैंकिंग में लगाई...

स्मृति मंधाना का कमाल, एक शतक के कारण वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, कप्तान को भारी नुकसान – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV / GETTY
स्मृति मंधाना

भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच हाल ही में वनडे सीरीज का आयोजन किया गया था। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। जहां उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की थी। हालांकि फिर भी टीम इंडिया वह मैच हार गई थी। 

आईसीसी ने इसी बीच महिलाओं की वनडे रैंकिंग जारी की है। जिसमें काफी बदलाव देखने को मिला है। भले ही टीम इंडिया वनडे सीरीज 3-0 से हार गईं हो, लेकिन टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिलाओं की वनडे रैंकिंग कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन एक दूसरे से उलट रहा था। ऐसे में आइए आपको वनडे रैंकिंग की पूरी जानकारी देते हैं।

स्मृति को हुआ फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाने के कारण स्मृति मंधाना आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। वह इससे पहले 5वें स्थान पर थी, लेकिन सिर्फ एक पारी के दम पर उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। वह अब 734 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने एक साथ श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू, इंग्लैंड की नताली साइवर-ब्रंट, ऑस्ट्रेलिया की एलीस पेरी और बेथ मूनी को पीछे किया। इस रैंकिंग में अब स्मृति से आगे सिर्फ एक खिलाड़ी हैं। यह प्लेयर साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्स हैं। लौरा 773 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर बात करें अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बारे में तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। हरमनप्रीत कौर अब 13वें स्थान पर आ गई हैं। वह इससे पहले 11वें स्थान पर थी। उनका रेटिंग अंक 629 है।

कमाल के फॉर्म में हैं स्मृति

स्मृति मंधाना इस वक्त कमाल के फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में 109 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है। इस सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। मंधाना लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा के सबसे बड़े सिर दर्द ने ले लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

IND vs AUS: क्या गाबा में आखिरी दिन भी होगी बारिश, कहीं टीम इंडिया फंस तो न जाए

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular