Wednesday, May 28, 2025
Wednesday, May 28, 2025
Homeस्पोर्ट्सस्मृति मंधाना ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ODI में ऐसा करने वाली...

स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ODI में ऐसा करने वाली सिर्फ चौथी बल्लेबाज


Image Source : PTI
स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Century: ट्राई सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम को 97 रनों से हराकर खिताब जीत लिया। मैच में स्मृति मंधाना ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 342 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई महिला टीम सिर्फ 245 रनों पर सिमट गई।

मंधाना ने लगाया शानदार शतक

स्मृति मंधाना ने प्रीतिका रावल के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। इन दोनों प्लेयर्स ने ही बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। मंधाना ने 101 गेंदों में कुल 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल रहे। ये उनके वनडे करियर का कुल 11वां शतक रहा।

स्मृति मंधाना 6 देशों में लगा चुकी हैं वनडे शतक

भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका की धरती पर स्मृति मंधाना का ये पहला शतक है। इसी के साथ वह अभी तक 6 देशों में वनडे शतक लगा चुकी हैं। वह दुनिया की चौथी ऐसी महिला बल्लेबाजी बनी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 6 देशों में शतक लगाए हैं। उनसे पहले सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन और मैग लेनिंग ऐसा कर चुकी हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना के अलावा बाकी सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए हरलीन देओल ने 47 रन, हरमनप्रीत कौर ने 41 रन और जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 342 रन बनाने में सफल हो पाई। इसके बाद श्रीलंका की तरफ से चमारी अट्टापट्टू ने ही अर्धशतक लगाया और 51 रन बनाए। निलाक्षी डि सिल्वा ने 48 रन बनाए थे। श्रीलंकाई महिला टीम सिर्फ 245 रन ही बना सकी थी। भारत के लिए स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। वहीं अमनजोत कौर के तीन विकेट हासिल किए और भारत को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें:

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सेना की तारीफ में लुटाया प्यार, पाकिस्तान के ध्वस्त एयरबेस की शेयर कीं फोटोज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की विराट कोहली से की गुजारिश, कहा- ‘हाई नोट पर खत्म करें’

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular