Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशस्लोप पर उल्टा चलते-चलते गर्म तेल में गिरा था बच्चा: दो...

स्लोप पर उल्टा चलते-चलते गर्म तेल में गिरा था बच्चा: दो साल के अक्षांश को बचाने की कोशिश में दो हलवाई भी झुलसे – Bhopal News


भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के शिव नगर में गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिरने से मंगलवार रात दम तोड़ने वाले दो साल के मासूम अक्षांश की मौत में नया खुलासा हुआ है।

.

हादसा सोमवार शाम को हुआ। बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। मां-पिता बात करने की स्थिति में नहीं हैं। जिस भाई अंकित की सगाई में हादसा हुआ वह भी गुमसुम है। दैनिक भास्कर बुधवार को पहले संस्कार मैरिज गार्डन के मैनेजर सुनील साहू और फिर अक्षांश के घर पहुंचा।

इधर, गार्डन के मैनेजर सुनील साहू ने दावा किया कि बच्चा चबूतरे के स्लोप पर उल्टे कदम चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच बैलेंस बिगड़ने से वह स्लिप हो गया और सीधा कड़ाही में जा गिरा। उसे बचाने में दो हलवाइयों के हाथ भी जल गए।

अक्षांश के बारे में बात नहीं करना चाहता परिवार बातचीत के दौरान अंकित ने बताया कि बच्चे के मां-पिता को फिलहाल दूसरे घर में रखा गया है। घर लौटते ही अक्षांश की याद में बिलखने लगते हैं। रो-रोकर मां की आंखों के आंसू सूख चुके हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी उनकी देखरेख के लिए दूसरे घर में ही हैं। परिवार अक्षांश के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता है। हादसे के संबंध में अंकित ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया। केवल इतना ही कहा कि कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बच्चा कड़ाही में गिर गया।

गार्डन में यहीं पर 20 जनवरी को अक्षांश कड़ाही में गिरा था।

इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम चलाते हैं पिता एएसआई सुखबीर यादव ने बताया, शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू का इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है। राजेश के दो बेटे अक्षांश साहू (2) और आरू (7) हैं। 20 जनवरी सोमवार को राजेश के परिवार में सगाई का कार्यक्रम संस्कार गार्डन में था।

परिवार के लोग खाना खा रहे थे तब हादसा हुआ कार्यक्रम लगभग खत्म हो गया था और हलवाई भी जाने की तैयारी में थे। परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। तभी दो साल का अक्षांश खेलते-खेलते गर्म तेल की कड़ाही के पास चबूतरे की स्लोप पर पहुंच गया। पिता की नजर पड़ी तो वह बच्चे की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक वह कड़ाही में गिर गया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अंकित साहू जिसकी सगाई समारोह में हादसा हुआ था।

अंकित साहू जिसकी सगाई समारोह में हादसा हुआ था।

एक दिन चले इलाज के बाद मौत अस्पताल में डॉक्टर ने बताया बच्चा 50 प्रतिशत तक झुलस गया था। मंगलवार की रात अक्षांश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

गर्म तेल की कड़ाही में गिरा मासूम, मौत

भोपाल में दो साल का मासूम गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा बच्चे के बड़े भाई (ताऊ के बेटे) की सगाई समारोह के दौरान हुआ। बच्चे की मौत के बाद परिवार सदमे में है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कई बार बच्चे को याद करते हुए बेहोश हो जाती हैं। होश में आकर फिर से रोने लगती हैं। पूरी खबर पढ़ें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular