Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशस्वच्छता का संदेश लेकर निकलीं चेयरपर्सन, मंत्री ने किया जागरूक: मुज़फ्फरनगर...

स्वच्छता का संदेश लेकर निकलीं चेयरपर्सन, मंत्री ने किया जागरूक: मुज़फ्फरनगर पालिका का स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सम्पन्न, पदयात्रा के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव – Muzaffarnagar News


मुजफ्फरनगर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का बुधवार को नगरपालिका परिषद द्वारा समापन कर दिया गया। इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र में पदय

.

नगरपालिका परिषद द्वारा टाउनहाल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। सुबह चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने टाउनहाल भवन पर ध्वजारोहण करते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभी को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह द्वारा स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड में स्थित कूड़ा डलाव स्थलों को पूर्णतः समाप्त करने और सौंदर्यकरण कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वार्ड सभासदों और सफाई नायकों को स्वच्छ वार्ड अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नगर पालिका प्रांगण से स्वच्छता रैली निकाली गई।

मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में स्वच्छता संदेशों को दर्शाते हुए एंटी लार्वा मशीनों से नालियों में छिड़काव करते हुए आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि अपने वार्डों में कूड़ा डलावघरों का विलोपन कराने में सहयोग प्रदान करने वाले सात सभासदों अनिता हसीब राणा, महिला शोभित गुप्ता, मिथलेश देवी, विजय कुमार चिंटू, मनोज वर्मा, सतीश कुमार कुकरेजा और रितु त्यागी के साथ ही सफाई नायक रवि तिजोरी, विशाल कुमार, शिव कुमार, जीवन कुमार और देवी प्रसाद को सम्मानित किया गया। बताया कि पालिका की टीम सफाई नायकों के साथ एंटी लार्वा छिड़काव के लिए वार्डों में काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन लिपिक तनवीर आलम और एसबीएम लिपिक आकाशदीप द्वारा किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular