Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशस्वच्छ सर्वेक्षण: बिना वर्दी और दस्ताने पहने काम करते मिला सफाई...

स्वच्छ सर्वेक्षण: बिना वर्दी और दस्ताने पहने काम करते मिला सफाई मित्र, निगम कमिश्नर बोले- ऐसे लोगों का वेतन काटें – Bhopal News



शहर की साफ-सफाई को देखने शुक्रवार सुबह-सुबह सड़क पर निकलने नगर निगम कमिश्नर को सफाई मित्र बिना दस्ताने के ही कचरा उठाते नजर आया। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि सभी सफाई मित्रों को ड्यूटी के समय पूरी वर्दी, जैकेट, दस्ताने पहनना और सुरक्षा उपकरणों का प

.

कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने कहा कि अब सख्ती करना होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों को मोटीवेट करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही खाली प्लाटों में कचरा और मलबा आदि नहीं मिलना चाहिए। किसी भी खाली प्लॉट पर कचरा मिलता है, तो जमीन मालिक के खिलाफ स्पॉट फाइन लगाएं। इसका सख्ती से पालन करें। सभी अधिकारी फील्ड पर रखकर खुद ही मॉनिटरिंग करें। अवैध रूप से लगे लगे बैनर-पोस्टर आदिक को सख्ती से हटाएं।

उन्होंने चार इमली, शिवाजी नगर, ठंडी सड़क, जेल रोड, लाल परेड, जहांगीराबाद, काली मंदिर, भारत टॉकीज, स्टेशन रोड, हमीदिया रोड, भोपाल टॉकीज, बैरसिया रोड, सिंधी कालोनी चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, करोंद ओवर ब्रिज आदि जगह सफाई का निरीक्षण किया।

गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई

कचरे में मिले बिल से अस्पताल पहुंचे, 10 हजार का जुर्माना ठोंका

वार्ड नंबर-73 में नगर निगम की टीम को खुले में मेडिकल वेस्ट मिला। कचरे में से एक बिल मिला। यह बिल सूर्यांश अस्पताल का निकला। उसी आधार पर निगम की टीम पता खोजते हुए अस्पताल पहुंची। उसे वेस्ट और बिल दिखाते हुए 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन का नोटिस थमा दिया। मौके पर ही उससे स्पॉट फाइन वसूला गया।

इसके साथ ही गार्डन संचालक पर भी 5 हजार का स्पॉट फाइन लगाया गया। जोन -15 के अमले ने वार्ड नंबर 62 स्थित उमंग गार्डन में मिक्स कचरा मिलने की सूचना मिली थी। टीम ने निरीक्षण किया। यहां पर पाया गया कि गार्डन संचालक द्वारा कचरा अलग-अलग नहीं किया जा रहा था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular