योग गुरु स्वामी रामदेव बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंचे, उन्होंने तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। रामदेव ने आरती ने बाद पहलगाम में हुए हमले को लेकर कहा कि धर्म पूछकर गोली मारने वाले पाकिस्तान को जवाब जरूर देना चाहि
.
रामदेव सुबह चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठकर रामदेव ने भगवान महाकाल की आराधना की। आरती के बाद रामदेव ने देहरी से पूजन किए, नंदी जी का पूजन अभिषेक कर भगवान का आशीर्वाद लिया। पूजन के पश्चात रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया पर महाकाल के दर्शन कर अभिभूत हूं। भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि भारत माता भूमि सुरक्षित रहे, पीएम मोदी राष्ट्र धर्म निभा रहे हैं। पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयान को लेकर रामदेव ने कहा, राष्ट्र अस्मिता पर राजनीति नहीं करना चाहिए।