सीधी कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी पर संजय टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने उमरिया स्वास्थ्य विभाग की जिप्सी से अवैध सफारी की।
.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कलेक्टर खुद जिप्सी चला रहे हैं। वाहन उमरिया के उमेश यादव धमोखर के नाम पर पंजीकृत है। वाहन नंबर एमपी 54 जेड ए 3935 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एसबी चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिप्सी से जुड़े अहम दस्तावेज सीएमएचओ कार्यालय से गायब हो गए हैं। अधिकारी वाहन के क्रय-विक्रय से जुड़े कागजात की जांच कर रहे हैं।
अजय दुबे ने मुख्य सचिव से दो मांगें की हैं। उमरिया जिला अस्पताल के वाहनों का सत्यापन किया जाए। लापता वाहनों की एफआईआर दर्ज की जाए।
पहले भी विभाग में ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है। विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह और विधायक मीना सिंह मानपुर द्वारा दी गई चार एंबुलेंस खराब हो गईं। इन एंबुलेंस के दस्तावेज भी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं मिले। सीएमएचओ ऑफिस से दस्तावेजों का गायब होना आम बात बन गई है।