Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहजरत अली जयंती पर कल निकलेगा जुलूस: दरगाह फातमान में होगा...

हजरत अली जयंती पर कल निकलेगा जुलूस: दरगाह फातमान में होगा सेमीनार, संकटमोचन मंदिर के महंत होंगे मुख्य अतिथि – Varanasi News



वाराणसी में निकला अली समिति का हजरत अली जयंती जुलूस (फाइल इमेज)

शिया मुसलामानों के पहले इमाम और पैगम्बर मोहम्मद साहब के दामाद हजरत अली की जयंती कल मनाई जाएगी। जयंती पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अली समिति टाउनहाल मैदान से जुलूस निकालेगी। इसमें इस वर्ष दोषीपुरा से उठने वाला जुलूस भी शामिल होगा। जुलूस अपने कदीमी रास

.

टाउनहाल मैदान से निकलेगा जुलूस इस संबंध में अली समिति के हाजी फरमान हैदर ने बताया- पिछले 15 वर्षों से अली समिति हजरत अली जयंती पर विभिन्न आयोजन कर रही है। जिसमें टाउनहाल मैदान से हर साल की तरह इस साल भी एक जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल होंगे और हजरत अली की शान में नातिया कलाम पेश करते हुए चलेंगे। साथ ही उनकी शान में नारे भी लगाएंगे। यह जुलूस मैदागिन होते हुए नीचीबाग गुरुद्वारा पहुंचेगा जहां गुरुद्वारा प्रबंध समिति जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत करेगी और उनका सत्कार करेगी।

दालमंडी होते हुए पहुंचेगा लल्लापुरा दरगाह फातमान उन्होंने बताया जुलूस चौक थाने के बगल से दालमंडी पहुंचेगा। जहां शिया समुदाय के लोग जुलूस का भव्य स्वागत करेंगे। जगह-जगह लोग खाने-पीने का इंतजाम करेंगे। जुलूस दालमंडी से नईसड़क, शेखसलीम फाटक, कालीमहल, पितरकुंडा होते हुए लल्लापुरा स्थित दरगाह फातमान पहुंचेगा।

नेशनल सेमीनार का होगा आयोजन हाजी फरमान हैदर ने बताया- दरगाह फातमान में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन होगा। इसमें सभी धर्म के लोग उपस्थित होंगे। जिसमें संकटमोचन मन्दिर के महंत विश्वम्भरनाथ मिश्रा, फादर यूजीन जोसफ सहित कई अन्य धर्मगुरु मौजूद रहेंगे। जो मौला अली की जिंदगी पर प्रकाश डालेंगे। इस दौरान की इनाम शिया समुदाय के लिए भीतर कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को दिए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular