जुलूस के दौरान पुलिस और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी निगरानी में लगे रहे।
हजारीबाग में रामनवमी का अंतिम मंगला जुलूस शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। जय श्री राम और जय वीर हनुमान के जयकारों के बीच हजारों राम भक्तों ने जुलूस में हिस्सा लिया।
.
विभिन्न अखाड़ों ने भव्य जुलूस निकाला। वीर हनुमान की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। राम भक्तों ने परंपरागत हथियारों से शौर्य प्रदर्शन किया। तलवार और लाठी से करतब दिखाए गए। झंडा चौक पर सभी अखाड़े एकत्र हुए। इसके बाद हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया।
प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की
पिछले मंगलवार को हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। शाम 5 बजे से ही पुलिस सक्रिय हो गई। हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया। जामा मस्जिद चौक के आसपास विशेष सुरक्षा रखी गई।
एसएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी निगरानी में लगे रहे। उन्होंने सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहे।