स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में सवार चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हजारीबाग में चौपारण के दनुआ घाटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। बिहार जा रहा चावल से लदा ट्रक सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद चावल वाला ट्रक 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
.
घटना उस समय हुई, जब एक ट्रक खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। चालक अपने वाहन को ठीक करने में लगा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने उससे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चावल से लदा ट्रक संतुलन खोकर खाई में जा गिरा।
हादसे के बाद बिखरी चावल की बोरी।
पुलिस दोनों ट्रकों के दस्तावेजों की जांच कर रही
स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में सवार चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यातायात सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस दोनों ट्रकों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।