Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeझारखंडहजारीबाग में दो दुकानों में तोड़फोड़: चंदा न मिलने से नाराज...

हजारीबाग में दो दुकानों में तोड़फोड़: चंदा न मिलने से नाराज युवक ने की मारपीट, 4 लोग घायल; 10 लाख का नुकसान – Hazaribagh News


हजारीबाग में सरस्वती पूजा का चंदा नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने दो दुकान में तोड़फोड़ और दुकानदार के साथ मारपीट की। आरोप है कि स्थानीय निवासी रवि पांडे नाम के युवक ने मार्खम कॉलेज के पास स्थित दो प्रतिष्ठानों में जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें पंचवटी स्वी

.

पंचवटी स्वीट्स के संचालक पंकज गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने दुकान में घुसते ही लोहे के एंगल से तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने पर उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में उन्हें लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।

आरोप है कि चंदा नहीं देने पर युवक ने दुकान में तोड़फोड़ की।

दूसरे प्रतिष्ठान के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उनकी जूस की दुकान को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस हमले में उनके बेटे का हाथ टूट गया और वे खुद भी घायल हुए हैं। उन्हें करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजत के अनुसार, आरोपी रवि पांडे पहले संत कोलंबस कॉलेज के पास सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर हंगामा कर चुका था। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जाएगी। एक सदर थाने में और दूसरी बड़ा बाजार थाने में। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular