पीड़ित परिवारों से मिलकर पूर्व सांसद ने न्याय का भरोसा दिलाया।
औरंगाबाद में हुई दो अलग-अलग हत्याओं के मामले में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कुटुंबा थानाक्षेत्र के एरका और जमुआ गांव का दौरा किया।
.
एरका गांव में जमींदार पासवान के 11 वर्षीय पुत्र अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व सांसद ने कहा कि पुलिस को अपहरण की सूचना मिलते ही सक्रिय हो जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एरका गांव में इसी तरह की घटना हुई थी, लेकिन दोषी नहीं पकड़े गए।
पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते पूर्व सांसद सुशील सिंह।
जमुआ गांव में रामजन्म पासवान के पुत्र रंजीत पासवान की बुधवार को औरंगाबाद जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व सांसद ने मृतक की विधवा मां, पत्नी और बेटी से मिलकर हर संभव आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
सुशील कुमार सिंह ने दोनों घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने एसपी से दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर पुलिस को अपनी व्यथा बताने की अपील की।
इस दौरान जगनारायण पांडेय, अरविंद पासवान, कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।